सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें फिर बढ़ीं
#Azamkhan #Sapa Sansad #SapaLeaderazamkhan #mpazamkhan #Casesonazamkhan #Rampur mp #Jauharuniversity
रामपुर के डूंगरपुर प्रकरण में लोगों के घर उजाड़ने और भैंस-बकरी लूट के मुकदमों में भी आजम खान का नाम शामिल कर लिया गया है। डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े इन 11 मुकदमों के साथ अब आजम खान पर कुल 102 मुकदमे दर्ज हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले तक उनके खिलाफ 91 मुकदमे दर्ज थे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में सत्ता बदलते ही आजम खान की घेराबंदी शुरू हुई थी, जो उनके जेल जाने के बाद भी जारी है। धोखाधड़ी के आरोप में सीतापुर जेल में बंद सांसद आजम खान का नाम अब गंज कोतवाली में दर्ज चर्चित डूंगरपुर कांड में शामिल कर लिया गया है। आरोप है कि डूंगरपुर में लोगों के जबरन घर खाली करवाते हुए वहां लूट की गई थी। इतना ही नहीं आरोपी पीड़ितों लोगों के घर से कीमती सामान के अलावा उनकी भैंस और बकरियां भी लूट ली गई थीं। पीड़ितों का आरोप है कि आजम खां के कहने पर ही उनके साथ यह सब किया गया था। डूंगरपुर प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों के बयानों के तहत पुलिस ने विवेचना के बाद सांसद आजम खान का नाम भी इन मुकदमों में शामिल कर लिया है।