लखीमपुर खीरी:-कोतवाली मोहम्मदी इलाके में गोमती नदी पुल के पास बैगास भरी ट्रक टाटा मैजिक सवारी गाड़ी पर पलट गई। जिसमें 2 लोगों की दबने से मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।टाटा मैजिक सवारी गाड़ी मोहम्मदी से गोला जा रही थी। वही ट्रक शाहजहांपुर जा रहा था। तभी रास्ते में हादसा हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के नीचे दबे हुए लोगों को निकलवाया और अस्पताल भिजवाया।