लखीमपुर खीरी:-कस्ता ममरी मार्ग पर फकीरा गाजी स्मारक विद्यालय के पास एक ट्रैक्टर ट्राली सडक किनारे खाई में पलट गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। मितौली थाना क्षेत्र के गांव डहर निवासी गोपाली विश्वकर्मा अपने ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना बेंचने कस्ता गन्ना कोल्हू पर जा रहे थे। इसी दौरान फकीरा गाजी स्मारक विद्यालय के समीप सामने से साइकिल से आ रही छात्रा को बचाने में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सडक किनारे खाईं मे पलट गया। चालक के मामूली चोटें आई। ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।