दबंगों ने दिनदहाड़े युवक की हत्या गांव में दहशत का माहौल, भारी पुलिस बल मौजूद

2020-12-16 4

शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव का कसारी की है जहां दबंगों ने दलितों की जमीन पर कब्जा कर लिया, इसी को लेकर दोनों पक्ष विवाद चल रहा था। बीती शाम दबंगो ने दबंगई दिखा कर गाली गलौज किया था लेकिन शाम को मामला शांत हो गया। वही आज सुबह हथियारबंद लोगों ने दरवाजे पर खड़े दलित परिवार पर असलहों से गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जिससे दृगपाल पुत्र भाग्गूलाल की गोली लगने से मौत हो गई ।जबकि यादराम के हाथ में गोली लगने से तीनों गलियां चली गई ।वहीं लली देवी व बबली के छर्रे लगे हैं गांव में दहशत का माहौल है ।सुरक्षा के लिए तीन थानों की पुलिस तैनात की गई है ।एसपी ग्रामीण निपुण अग्रवाल ने घटनास्थल का मुआयाना किया। इसके बाद एसडीएम सौरभ भट्ट भी पहुंचे और घटना की जानकारी जुटा रहे हैं ।कुल मिलाकर गांव में दबंग ठाकुरो का दबदबा है जो आए दिन दलितों को परेशान करने का काम करते हैं ।उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया है । पुलिस ने गोली चलाने वाले देवेंद्र व अभिषेक को हिरासत में ले लिया है जबकि दो लोग अवैध असला धारी मौके से भागने में सफल रहे हैं।

Videos similaires