किसान आंदोलन की आड़ में माहौल बिगाड़ सकते हैं अराजक तत्व

2020-12-16 3

लखीमपुर खीरी:-कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन की आड़ में कुछ अराजक तत्व माहौल खराब कर सकते हैं। इसको लेकर आईबी और अन्य खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है। इस संबंध में आईजी रेंज ने जिले का दौरा कर कानून व्यवस्था का जायजा भी लिया।आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से खबर मिली है कि कुछ असामाजिक तत्व किसान आंदोलन की आड़ मे माहौल खराब कर सकते हैं। खुफिया विभाग से इनपुट मिलने के बाद नेपाल के रास्तों पर हाई अलर्ट घोषित किया है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सघन तलाशी अभियान चलाने और पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इनपुट मिलने के बाद रैपिड एक्शन प्लान को तैयार कर लिया गया है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires