1970 से किसान इसी कानून की मांग कर रहे थे, अब कानून बन गया तो आंदोलन कर रहे : रामनीक मान

2020-12-16 1

किसान-केंद्र के बीच अब तक क्यों नहीं बनी बात? आंदोलन पर किसान... देश को कितना नुकसान? 19 दिन में कैसे आया '36 का आंकड़ा'? इन मुद्दों पर किसान रामनीक मान ने कहा, सरकार ने कृषि कानून लाकर कोई गलत काम नहीं किया है. 1970 से किसान इसी कानून की मांग कर रहे हैं. किसानों ने जिस मांग के लिए आजतक संघर्ष की थी और अब कानून बन जाने के बाद प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर किसानों की सीधी बात सरकार से हो रही है, इसमें किसी के आने की जरूरत नहीं है.#हल_का_हल_कब #DeshKiBahas

Free Traffic Exchange

Videos similaires