सूखी खांसी से नहीं मिल रहा छुटकारा, तो ये घरेलू नुस्खे देंगे आराम । Home Remedies For Dry Cough

2020-12-16 58

Many types of serious diseases also start as soon as winter comes. In this season, from cold to high fever, many such diseases surround the human, which spoil his health. One such disease is cough. Now you will say that cough is common in winter. Yes! It is quite common, but if you have a dry cough in winter, then it is definitely a concern. But there is no need to panic, because we are going to tell you about some home remedies that will give you comfort.

सर्दियां आते ही कई तरह की गंभीर बीमारियां भी शुरू हो जाती हैं। इस मौसम में ठंड लगने से लेकर तेज बुखार आने तक कई ऐसी बीमारियां इंसान को घेर लेती हैं, जो उसके स्वास्थ्य को खराब कर देती हैं। ऐसी ही एक बीमारी है खांसी का होना। अब आप कहेंगे कि सर्दी में खांसी होना तो आम बात है। जी हां! बिल्कुल आम बात है, लेकिन अगर आपको सर्दियों में सूखी खांसी आती है, तो फिर ये चिंता विषय जरूर है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आपको आराम मिलेगा।

#DryCoughRemedy