मंदसौर-नीमच। भारतीय किसान संघ ने खलघाट टोल प्लाजा पर सांकेतिक धरना देकर प्रदर्शन किया वही 29 सूत्री मांगों को लेकर किसान ने मुख्यमंत्री के नाम धार कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा वही किसानों के द्वारा आक्रोशित होकर चक्का जाम करने की कोशिश की गई लेकिन प्रशासन के द्वारा समझाइश देकर किसानों को रोका गया जहां किसान सीसीआई के द्वारा खरीदी की जा रही कपास के मापदंड व ऐसे कई मांगों को लेकर आक्रोशित था वही बड़वानी जिले की लोवरगोई सिंचाई परियोजना की भी बात की गई मक्का चना ऐसी फसलो का समर्थ मूल्य तय किया जाना चाहिए और भारतीय किसान संघ ने बड़ा आरोप लगाते हुए ज्वार को गुणवत्ताहीन बताकर सेम्पल फैल करने की बात धार कलेक्टर के सामने बात रखी।