समाधान दिवस में लगे शिविर में 168 जांच में 25 फरियादी मिले कोरोना पॉजिटिव

2020-12-15 9

अयोध्या। बीकापुर तहसील दिवस में कोरोना से बचाव हेतु सीएचसी बीकापुर द्वारा जांच कैंप लगाया गया। 168 फरियादियों के सैम्पल लिए गए। जांच में 25 फरियादी कोरोना पॉजिटिव मिले । जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में पेश होने के पूर्व फरियादियों की कोरोना संक्रमण जांच की जा रही थी। सीएचसी बीकापुर द्वारा तहसील परिसर में कोरोना संक्रमण के जांच हेतु शिविर आयोजित रहा नगर पंचायत के कर्मी शिविर में सहयोग हेतु उपस्थितरहे, एंटीजन किट से शिविर में कुल 168 लोगों का सैंपल लेकर कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जांच में 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।संक्रमित फरियादियो के समाधान दिवस सभागार में शिकायत के साथ उपस्थित होने की खबर है डा. अनुराग गुप्ता द्वारा संक्रमित सभी फरियादियो को होम क्वारंटाइन एवं जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए कहा गया स्वास्थ्य कैंप में डा. अनुराग गुप्ता, अखिलेश सिंह, विश्वनाथ, सतीश कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे।

Videos similaires