लखीमपुर खीरी। विकासखंड मितौली के ग्राम पंचायत रेवाना पहुंच कर सीडीओ अरविंद सिंह ने ग्राम पंचायत के 10 अनुसूचित जाति के भूमिहीन परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कस्टर आवास का भूमि पूजन किया।बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायत के 10 भूमिहीन अनुसूचित जाति के परिवारों को एक नियत स्थान पर पट्टा देकर 10 आवासों का निर्माण किया जाएगा। इन आवासों के साथ ही इन परिवारों के जीविकोपार्जन हेतु काऊ एवं बकरी शेड का भी निर्माण किया जाएगा। वही मनरेगा पार्क के निर्माण के साथ ही ओवरहेड टैंक एवं सार्वजनिक शौचालय, इंटरलॉकिंग रोड का भी निर्माण किया जाएगा।आयोजित इस कार्यक्रम में पीडी रामकृपाल चौधरी, डी सी एन आर एल एम अजय प्रताप सिंह, डीसी मनरेगा राजनाथ भगत, बीडीओ चंदन देव पांडे मौजूद रहे।