इन्दौर: शहर में चोरों के होसले इतने बुलंद हो गए है कि अभी तक तो मकान व दुकान में ही चोरी हो रही थी, मगर चोरों ने एक स्कूल की शिक्षिका को निशाना बनाते हुए शिक्षिका की गाड़ी में रखे एक लाख से अधिक रुपए को एक्टिवा गाड़ी की डिक्की में से चोरी कर फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही एरोड्राम पुलिस मौके पर पहुची। दरसअल पूरा मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र छोटा बांगड़ादा का है, जहाँ एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका अंशु गोदा अपने स्कूल के कर्मचारियों को सैलरी बांटने के लिए एचडीएफसी बैंक से एक लाख से अधिक राशि को निकालकर कालानी नगर चौराहे पहुंची थी। जहां शिक्षिका अंशु अन्य किसी काम से यूको बैंक के अंदर अपनी एक्टिवा खड़ी करके चली गई थी लेकिन जब वह वापस लौटी तो गाड़ी की डिक्की खुली हुई थी और उसमें रखे एक लाख से अधिक की राशि गायब थी। वही एरोड्रम पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर जाँच में जुट गई।