अधिवक्ता समिति का चुनाव घोषित, 189 मतदाता करेगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

2020-12-15 3

सण्डीला: अधिवक्ता समिति की मतदाता सूची का प्रकाशन के साथ-साथ चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही वार्षिक चुनाव का आगाज हो गया। तहसील में चुनाव की घोषणा के साथ चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। समिति के संभावित उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में अपनी-अपनी जमीने तलाशनी शुरू कर दी है। वही उम्मीदवारों ने जीत सुनिश्चित करके के लिए अधिवक्ताओं की ड्योढ़ी पर हजारी भी लगानी शुरू कर दी है। समिति द्वारा घोषित तिथियों में 21 दिसंबर को इल्डर्स कमेटी के देखरेख में नामांकन शुरू होगा। 22 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच, 23 दिसंबर को नाम वापसी के साथ 30 दिसंबर को मतदान व मतगणना होगी। 31 दिसंबर को चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ नई कार्यकारिणी प्रभावी हो जायेगी। इस वर्ष 189 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

Videos similaires