ठंड से ठिठुरे लोग, अभी और बढ़ेगी सर्दी

2020-12-15 20

मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं और धीरे-धीरे चल रही पछुआ हवाओं ने गलन बढ़ा दी है। सुलतानपुर सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को दिन की शुरुआत आसमान में छाये बादलों से हुई। दिन में कई बार सूर्यदेव बादलों के पीछे छिपते नजर आये। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में सुलतानपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इस बीच कई स्थानों पर कोहरा भी छाये रहने की उम्मीद है।
#UPweatheralert #Weathernews #Fog

सुलतानपुर स्थित केएनआई मौसम विभाग के मौसम पर्यवेक्षक डॉ. सूर्यप्रकाश मिश्र ने आने वाले 24 घण्टों में बारिश होने का अनुमान लगाया है। साथ ही कोहरे का प्रकोप बढ़ने की संभावना जताई है। उनका कहना है कि पहाड़ों से आ रही बर्फीली पछुआ सर्द हवाओं के चलने से सुलतानपुर जिले का पारा अभी पारा और लुढ़क जाएगा। मंगलवार को सुलतानपुर में दिन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
#Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecast

घर में दुबके लोग
सोमवार शाम से मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया। देखते ही देखते आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। हवाएं चलने लगीं, जिससे कोहरा कुछ कम हुआ, लेकिन बर्फीली सर्द हवाओं ने लोगों को दुबकने पर मजबूर कर दिया। पहाड़ों से आ रही बर्फीली सर्द हवाओं ने धूप के बावजूद गलन का एहसास कराया। 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलती रहीं। इससे जिले का अधिकतम तापमान गिरकर 18 पर पहुंच गया और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
#Cold #Temprature #Sultanpur