सर्दियो में हाथों के रूखेपन को दूर करेगा ये तरीका। Home Remedies For Dry Skin On Your Hands।Boldsky

2020-12-15 5

The effect of the changing weather is seen more on the hands and feet of the rest of the body. Actually, the skin becomes dry and lifeless in winter, due to which we have to face embarrassment in front of people many times. Some people use expensive lotions and creams to keep their hands and feet skin soft but their effect lasts only for some time. Today we will tell you some home remedies which you can get relief from dry skin by including it in your routine.

बदलते मौसम का असर शरीर के बाकी अंगों के बजाएं हाथों-पैरों पर अधिक नजर आता हैं। दरअसल, सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है जिस वजह से हमें कई बार लोगों के सामने शर्मिंदा भी उठानी पड़ती है। कुछ लोग अपने हाथ व पैर की त्वचा को कोमल बनाएं रखने के लिए महंगे-महंगे लोशन व क्रीम्स का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन इनका असर कुछ समय तक ही रहता है। आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जिन्हें आप अपनी रूटीन में शामिल करके रूखी त्वचा से राहत पा सकते है।

#SkinCare