शामली के कांधला पुलिस ने बुढाना मार्ग से चेकिंग के दौरान अवैध रेत खनन का कार्य कर रहे एक आरोपी खनन तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के कब्जे से रेत से भरे एक ट्रक को भी बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए खनन अधिनियम के तहत ट्रक चालक इंतजार निवासी बागपत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।