शामली- सड़क चौड़ीकरण व पानी की निकासी नहीं होने से विस्थापितों का प्रदर्शन

2020-12-15 3

शामली के कांधला खंड विकास क्षेत्र के गांव जिड़ाना में विस्थापित परिवार के लोगों ने सड़क के चौड़ीकरण और पानी निकासी की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को शिकायत है।  सितंबर 2013 में हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद कस्बे और क्षेत्र के कई गांवों में हजारों विस्थापित परिवार के लोगों ने शरण ली थी। सरकार से मुआवजा राशि मिलने के बाद गांव लिसाढ़ के दर्जनों लोगों ने क्षेत्र के गांव जिड़ाना में अपने मकान बनाकर रहना शुरू कर दिया था। सांप्रदायिक दंगों के बाद से हीं विस्थापित परिवार के लोगों को मूलभूत सुविधाओं नहीं मिल रहीं है। विस्थापित परिवार के कय्युम अली ने बताया कि सड़क संकरी होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है, और बस्ती में पानी की निकासी नहीं होने के कारण जलभराव की समस्या बनी रहती है। विस्थापित परिवार के लोगों ने सोमवार को बस्ती में प्रदर्शन किया। बस्ती के लोगों ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को शिकायत कर सड़क के चौड़ीकरण सहित पानी की निकासी की मांग है। इस दौरान शहीद, हसीन, निजामुदीन, तौफीक, अली हसन, युसूफ सहित आदि मौजूद रहे। 

Videos similaires