शामली- कृषि कानूनों का विरोध कर रहे रालोद नेता को पुलिस ने किया नजरबंद

2020-12-15 4

शामली। किसानों के भारत बंद के अह्वान को लेकर पुलिस प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद रहा। जिला मुख्यालय पर हवन यज्ञ करने के लिए जा रहे रालोद नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घर पर हीं नजरबंद कर दिया गया। रालोद नेता के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा। केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए तीन कृषि बिलों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर देशभर के किसान एक पखवाड़े से धरना प्रदर्शन कर रहे है। किसानों ने 14 दिसंबर को भी भारत बंद का अह्वान किया था। रालोद सहित कई अन्य पार्टियों के द्वारा किसानों की मांग का समर्थन करते हुए किसान आंदोलन में भाग लेने का ऐलान किया था। क्षेत्र के गांव हुरमंजपुर निवासी रालोद के वरिष्ठ नेता डाक्टर विक्रांत जावला सोमवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय पर हवन यज्ञ करने के लिए निकले थे। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर रालोद नेता और कार्यकर्ताओं को रालोद नेता के घर पर हीं नजरबंद करने के साथ हीं उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

Videos similaires