उज्जैन: पुत्री ने कहा पिता ने 4 लाख में कर दिया मेरा सौदा, पिता और परिजनों को किया गिरफ्तार

2020-12-15 8

उज्जैन- एक पिता ने मात्र 4 लाख रुपए के लिए पिता-पुत्री के रिश्ते का सौदा कर दिया। पिता ने उदयपुर राजस्थान के एक गांव में नाबालिग पुत्री का विवाह कर दिया था कुछ दिन रहने के बाद पुत्री वहां से भाग आई और उसने चाइल्ड लाईन पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई चाइल्ड लाईन अधिकारियों की शिकायत के बाद पुलिस ने पिता, दो महिलाओं और उसके पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि तीन बत्ती चौराह स्थित प्रकाश नगर हनुमान मंदिर के पास रहने वाले एक पिता ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को झांसे में लेकर उदयपुर के ग्राम खैरवाड़ा लेकर पहुंचे। जहां पर उन्होंने 24 नवंबर को गांव में स्थित शिव मंदिर में संजय कलाल से शादी करवा दी। पुत्री ने इसका काफी विरोध भी किया। लेकिन पिता ने कहा कि मैंने लड़के से 4 लाख रुपये लिये हैं। शादी तो करना पड़ेगी।

Videos similaires