जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने जा रहे पूर्व विधायक गिरफ्तार

2020-12-14 4

लखीमपुर खीरी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर जिला मुख्यालय पर होने वाले सपा के प्रदर्शन में शामिल होने पूर्व विधायक सुनील लाला अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय के लिए अपने आवास से रवाना हुए। इसी दौरान पुलिस ने कई बार उनको रोकने का प्रयास किया लेकिन सफाई मानने को तैयार नहीं हुए। इस पर पुलिस से कई बार तीखी झड़प भी हुई। आखिरकार पुलिस के बार-बार रोकने से नाराज विधायक ब्लॉक चौराहे के पास सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगाया। इसके बाद वह जैसे ही फिर से जिला मुख्यालय की ओर जाने के लिए बैरिकेडिंग पार कर आगे बढ़े वैसे ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले गई। विधायक के साथ-साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी थाने पहुंच गए जहां पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

Videos similaires