Kamal Nath, senior Congressman and former Madhya Pradesh CM hinted at calling it quits on Sunday. While addressing a public rally in Chhindwara, he said, “I am ready to take some rest. I have no ambitions or any greed for any post. I have achieved a lot already. I am ready to stay at home.”
मध्य प्रदेश में पहले सरकार गंवाने और अब हाल ही में उपचुनावों में करारी हार झेलने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है. रविवार को छिंदवाड़ा में समर्थकों को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने राजनीति छोड़ने के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि अब मैं आराम करना चाहता हूं, मैंने काफी कुछ हासिल किया है. कांग्रेस में लगातार कमलनाथ के खिलाफ उठ रही आवाजों के बीच उनके इस बयान के कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. देखें वीडियो
#KamalNath #MadhyaPradesh