BHU में पढ़ाई जाएगी 'काशी' की थाती, दो साल के PG कोर्स को मंजूरी

2020-12-14 15

BHU में पढ़ाई जाएगी 'काशी' की थाती, दो साल के PG कोर्स को मंजूरी
#kashi #Vanarasi #BHU #Kashi vidyapith #kashikithathi #pg course
वाराणसी. काशी को सिर्फ शहर नहीं बल्कि एक संस्कृति और प्राचीन परंपरा का आधारभूत स्तंभ कहा जाता है। इसकी अपनी व्यापकता, सांस्कृतिक महत्ता और एक आध्यात्मिक संस्कार है। यही सब अब कोर्स के रूप में पढ़ाया जाएगा। बीएचयू में काशी की धर्म संस्कृति और इतिहास के बारे में 'काशी स्टडीज' के नाम से नया पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी है। यह दो साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स होगा जो सामाजिक विज्ञान संकाय के तत्वावधान में इतिहास विभाग में शुरू होगा। संकाय प्रमुख प्रो. कौशल किशोर मिश्रा ने कहा कि नए सत्र से इसकी शुरआत हो जाएगी। अगले महीने इसे मंजूरी के लिये काशी वद्वत परषिद की बैठक में रखा जाएगा।