Bihar: थोक बाजार में गोभी का भाव गिरा, तो किसान ने तैयार फसल पर चला दिया ट्रैक्टर । वनइंडिया हिंदी

2020-12-14 13

The farmers have been protesting against the new agricultural laws in the country since 19 days, while in Samastipur, Bihar, a farmer was so broke because of not getting a fair price of cauliflower that he drove a tractor over the standing crop.

एक तरफ अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली की सीमा पर धरना लगाए बैठे हैं। वहीं बिहार के समस्तीपुर में गोभी का उचित मूल्य नहीं मिलने से एक किसान इतना टूट गया कि उसने लहलहाती फसल पर ट्रैक्टर चला दी. किसान गोभी की सही कीमत न मिलने की वजह से नाराज़ था. इसी नाराज़गी के चलते उसने गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे खत्म कर दिया.

#Bihar #samastipur #Farmer

Videos similaires