अब आपके फोन में होगा Voter ID Card, चुनाव आयोग बड़ी तैयारी कर रहा है!

2020-12-14 231

मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) अब डिजिटल (Digital) होने जा रहा है, यानि बहुत जल्द वोट डालने के लिए आपका स्मार्टफोन ही काफी होगा. जिसमें आपका चुनाव पहचान पत्र (Voter ID Card) मौजूद होगा, चुनाव आयोग इस पर विचार कर रहा है, जिसे बहुत जल्द ही शुरू किया जा सकता है.

#VoterIDCard #PehchanPatra #पहचानपत्र