ट्रैक्टर लेकर जिला मुख्यालय पर गरजे किसान अब दिल्ली की तैयारी

2020-12-14 19

टोल फ्री कराने के बाद सोमवार को किसान ट्रैक्टर लेकर जिला मुख्यालयों पर गरजे। सहारनपुर से लेकर गाजियाबाद तक किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। अब किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने किसानों से दिल्ली की ओर बढ़ने को कहा है। बड़ी संख्या में किसान अब वेस्ट से यूपी गेट की ओर चल दिए हैं।
#Kisan #Pradarshan #Farmers #Latestnews

सोमवार को पुलिस ने यूपी गेट की ओर जा रहे किसानों को अलग-अलग रास्तों पर रोकने की कोशिश की। इस बात का पता जब यूपी गेट पर इकट्ठा हुए किसानों को चला तो उन्होंने हाइवे जाम कर दिया। इसके बाद एसएसपी और डीएम मौके पर पहुंचे और किसानों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया। जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर से प्रदर्शन और घेराव करने के बाद अब किसान अपने ट्रैक्टर लेकर दिल्ली की ओर चल दिये हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि इस बार 26 जनवरी की परेड़ में किसान का ट्रैक्टर भी शामिल होगा। उन्होंने यह भी कहा है कि हम दिल्ली की ओर जा रहे हैं लेकिन अगर प्रशासन या फोर्स ने हमें रोकने की कोशिश की तो जहां भी हमें रोकेंगे वहीं पर धरना शुरू हो जाएगा।
#Kisanandolan #Uppolice #Noida #Ghaziabad