रात भर दुल्हन को ढूढ़ने के बाद वापस दूल्हा सहित घर लौटे बाराती

2020-12-14 43

रात भर दुल्हन को ढूढ़ने के बाद वापस दूल्हा सहित घर लौटे बाराती
#marriage #wedding #uppolice #uttarpradeshnews #upmarriage #bride #groom #briderunaway
वाराणसी. यूपी के आजमगढ़ के कांशीराम कालोनी में रहने वाले युवक की शादी मऊ के राजीपुर क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की से तय हुई थी। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब बारात लेकर पहुंचे बरातियों को न ही दुल्हन मिली और न ही दुल्हन के घरवाले। दरअसल, लड़की की दिखाई नरौली स्थित एक दुकान पर कराई गई थी, जिसके बाद रिश्ता तय हो गया। 10 दिसंबर को शादी तय की गई। शादी वाले दिन 10 दिसंबर को बराती कांशीराम कालोनी से बैंड बाजे के साथ रानीपुर पहुंचे तो नजारा देख कर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उक्त जगह पर न कोई दुल्हन थी और न ही कोई घराती। लड़की और उसके परिवारवालों की खोजबीन शुरू की गई। रातभर दूल्हा अपनी दुल्हन और ससुरालवालों की तलाश में जुटा रहा, परिजनों ने अन्य जगह भी तलाश लिया, लेकिन कोई नहीं मिला। थक हारकर आखिरकार अगले दिन रविवार की सुबह बारात बैरंग वापस लौट आई।

Videos similaires