Solar eclipses are the thing that not only fascinates the space enthusiasts but common people too and on December 14, it is going to be a treat for skywatchers as it is going to be the last Solar Eclipse of the year 2020. Here are some Things you should follow during the solar eclipse.
ज्योतिष और खगोलशास्त्र के नजरिए से साल 2020 काफी महत्वपूर्ण साल रहा। इस साल कुल मिलाकर 6 ग्रहण लगे, जिसमें से छठा और आखिरी ग्रहण 14 दिसंबर को यानि कि आज लगने जा रहा है। साल का आखिरी सूर्य ग्रहण सोमवार को लग रहा है। आज अमावस्या भी है। आज रात को लगने वाले इस ग्रहण को भारतीय ज्योतिष में खंडग्रास ग्रहण माना गया है। साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां आपको जरूर रखनी चाहिए, कि क्या करें क्या ना करें।
#Suryagrahan2020 #14December #solareclipse