Corona Vaccine: किन राज्यों को पहले मिलेगी वैक्सीन, क्या जनवरी से भारत में शुरु होगा टीकाकरण ?

2020-12-14 488

Coronavirus Vaccine In India: कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर भारत में तैयारियां अंतिम स्टेड में हैं. राज्‍यों को उनके यहां की रिस्‍क पॉपुलेशन के आधार पर वैक्‍सीन की डोज सप्‍लाई होंगी. SII के CEO अदार पूनावाला ने कहा कि भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (Covid19 Vaccination) की शुरुआत अगले साल जनवरी से हो सकती है और अक्टूबर तक सभी देशवासियों को वैक्सीन की खुराक मिल सकती है.

#CoronaVaccine #Covid19VaccineIndia #IndiaVaccination

Videos similaires