दो पक्षों के विवाद को सुलझाने गए दुकानदार की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या

2020-12-14 9

सीतापुर में पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर एक दबंग ढाबा संचालक द्वारा दुकानदार की पीट पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। ढाबा संचालक ने अपने एक दर्जन साथियों के साथ मिलकर दुकानदार पर लाठी डंडो से हमला कर वारदात को अंजाम दिया। हमला उस वक़्त हुआ जब दुकानदार दो ढाबा संचालकों के बीच हो रहे विवाद में बीच बराव करने गए थे। पुलिस ने वारदात में शामिल 5 नामजद लोगों सहित एक दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। पुलिस का कहना हैं कि वारदात में शामिल 4 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया और शेष अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

घटना रामकोट थाना क्षेत्र के नवीन पुलिस चौकी इलाके की हैं। यहां नेशनल हाइवे 24 पर दो ढाबे स्थित हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रामकोट निवासी मृतक धीरज सिंह राम कृपा ढाबे के पास ही किराना की दुकान चलाता हैं। आज यहां दोनों ढाबा संचालको के बीच एक ट्रक को किनारे खड़ी कराने को लेकर विवाद हो गया। दोनों के मध्य विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक ढाबा संचालक ने लाठी डंडो से लैस साथियों को बुला लिया। विवाद बढ़ता देखकर पड़ोस के दुकानदार मृतक धीरज वहां बीच बराव करने पहुंच गया और फिर लाठी डंडो से लैस दबंगों ने दूसरे ढाबा संचालक को छोड़कर धीरज को पीटना शुरू कर दिया और मरणासन्न हालात में छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल धीरज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर ढाबा संचालक सहित 5 नामजद और अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर 4 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना हैं कि जल्द ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Videos similaires