फिल्मों के बाद Tamil Nadu की राजनीति में भी दिखेगा Rajinikanth Vs Kamal Hasan मुकाबला

2020-12-14 209

Rajinikanth Vs Kamal Hasan- तमिलनाडु की राजनीति में कमल हासन बनाम रजनीकांत का मुकाबला जल्दी ही देखने को मिल सकता है। रजनीकांत (Rajinikanth) ने कहा कि वो जनवरी 2021 में अपनी पार्टी का एलान करेंगे तो अगले ही हफ्ते कमल हासन भी राजनीति के पिच पर एक्टिव हो गये। कमल हासन ने मदुराई (Madurai) की सड़कों पर रोड शो किया। उम्मीद जताई जा रही है कि तमिलनाडु विधानसभा चुनावों (Tamil Nadu Assembly Elections) में भी कमल हासन (Kamal Hasan) बनाम रजनीकांत मुकाबला देखने को मिलेगा। तमिल सिनेमा (Tamil Cinema) में भी रजनीकांत बनाम कमल हासन का मुकाबला बड़ा दिलचस्प रहा है...

#TamilNaduElection #KamalHasan #Rajinikanth