टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की जोड़ी सबसे खास जोड़ियों में से एक है. एक हिन्दी सिनेमा की खास हस्ती है तो दूसरा भारतीय क्रिकेट टीम का स्टार. बात चाहे खेल की बात हो या फिर सिनेमा की. ये जोड़ी किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहती ही है. अब फिर इस जोड़ी को लेकर एक खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक खास लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. ये है टॉप 25 ग्लोबल इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर की. बताया जाता है कि ये लिस्ट ग्लोबल डेटा कलेक्शन और एनालिसिस करने वाले प्लेटफॉर्म हाइप ऑडिटर ने जारी की है.