7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार के सामने इस बार कानून व्यवस्था बड़ी चुनौती बन गई है. एक महीने के भीतर बिहार में अपराध की जैसे बाढ़ सी आ गई है. सीएम नीतीश कुमार टेंशन में हैं, तीन-तीन बैठकें कर चुके हैं, पुलिस अफसरों से मंथन कर चुके हैं लेकिन अपराध है कि बेकाबू होता ही जा रहा है.