स्कूल फीस मुद्दा ......
अभिभावकों ने रखा सामूहिक उपवास
स्कूल फीस एक्ट 2016 की दी आहुति
14 दिन से जारी है धरना
जयपुर। स्कूल फीस मुद्दे को लेकर मामला लगातार गर्माता जा रहा है, संयुक्त अभिभावक संघ निजी स्कूलों की मनमर्जी और हठधर्मिता के चलते पिछले 14 दिनों से धरने पर बैठे हैं, साथ ही 5 दिनों से क्रमिक अनशन भी कर रहे हैं। रविवार को संयुक्त अभिभावक संघ ने प्रदेश के 2 करोड़ से अधिक अभिभावकों से स्वेच्छिक सामूहिक उपवास की अपील की थी, जिसमें प्रदेशभर के लाखों अभिभावकों ने सामूहिक उपवास में शामिल हुए। धरना स्थल पर अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, महामंत्री संजय गोयल, मंत्री युवराज हसीजा, मनोज जसवानी, कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा, संगठन मंत्री चन्द्रमोहन गुप्ता, महिला प्रभारी दौलत शर्मा, अमृता सक्सेना, कर्नल देवानंद गुर्जर, जयश्री पेड़ीवाल यश जसवानी, विकास अग्रवाल, सीए रेवती रमन गुप्ता, प्रशांत यादव, मूर्ति मीणा, लता शर्मा, एक्टिव पेरेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष शर्मा, संदीप छाबड़ा, संजय शर्मा, राजेन्द्र भवसार, एडवोकेट अमित छंगाणी, एडवोकेट खुशबू शर्मा, शैफाली जैन, प्रमोद बाकलीवाल, ललित जैन, हरिदत्त शर्मा, रजनी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों ने पूरे दिन का उपवास किया।