गन्ने कें खेत में मिला अधेड़ का शव, पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

2020-12-13 16

शामली: झिंझाना की तहसील ऊन क्षेत्र के गांव गागोर में गन्ने के खेत में अधेड़ का सड़ा गला शव पड़ा मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम को भेजा।  शव के पास से सल्फास व कोल्ड ड्रिंक की बोतल मिली है जिसकी वजह से पुलिस आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है शनिवार की सुबह गांव गागोर के जंगल में लोकेंद्र पुत्र पृथ्वी निवासी टोडा के गन्ने के खेत में अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिला शव का पता तब चला जब लोकेंद्र का बटाईदार ओम प्रकाश पुत्र हेमराज खेत पर गया तब उसने वहां पर शव पड़ा देखा जिसके बाद मामले की सूचना ऊन पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया ओर झिंझाना थाना प्रभारी सर्वेश सिंह व सीओ कैराना जितेंद्र कुमार पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंच गये पुलिस जांच के दौरान मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक की पहचान विजेंद्र पुत्र ओमप्रकाश बैरागी निवासी गागोर के रूप में हुई हैं जिसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई ओर परिजन मौके पर पहुंचे पुलिस पुछ- ताछ में परिजनों ने बताया कि 25 नवम्बर को मृतक के पुत्र मदन की शादी हुई थी।

Videos similaires