बेशिक शिक्षा मंत्री के पहल पर सहायक अध्यापक पर मुकदमा दर्ज करने का हुआ आदेश

2020-12-13 19

बेशिक शिक्षा मंत्री के पहल पर सहायक अध्यापक पर मुकदमा दर्ज करने का हुआ आदेश
#Basik siksha mantri #is wajah se #sahayak adhyapak par #mukadama darz
ख़बर यू पी के बलिया जिले के रसड़ा थाना अंतर्गत उच्चतर प्राथमिक विद्यालय रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के शिक्षक नेता तेज प्रताप सिंह का निलंबन मामला अब एक नया मोड़ ले रहा है ।जहां एक तरफ शिक्षा मंत्री के तरफ से आये हुवे शिकायती पत्र की जाँच कराकर बीएसए शिव नारायण ने सहायक अध्यापक तेज प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। वही अब रसड़ा खण्ड शिक्षा अधिकारी को तेजप्रताप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का आदेश भी जारी कर दिया है। दरअसल रसड़ा खण्ड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा विभाग के मंत्री के शिकायत के बाद बीएसए बलिया ने रसड़ा खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार को शिक्षक तेज प्रताप सिंह के खिलाफ मिल रहे शिकायतों की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने लिए जांच अधिकारी के रूप में नामित किया था । बीएसए की माने तो रसड़ा खण्ड शिक्षा अधिकारी ने इसकी शिकायती पत्र कई बार विभाग को दिया है।

Videos similaires