चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत के निजी सचिव पर बदमाशों ने किया हमला
#Charkhari vidhayak ke #Sachiv par #badmasho ne kiya hamla
महोबा में बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत के स्कॉर्ट वाहन पर हमला कर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनोती दी है । अपाचे बाइक सवार 4 नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर हमला कर दिया । इस घटना में विधायक के पीए रोहित कटियार और कार चालक बाल-बाल बचे है । चारों सशस्त्र बदमाश बाइक छोड़ मौके से फरार हो गए है । मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस तलाश में जुट गयी है । महोबा के चरखारी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत एक शादी समारोह में शामिल होने हमीरपुर जनपद के राठ गए हुए थे । विधायक का एस्कॉर्ट वाहन बीजेपी विधायक को छोड़कर चरखारी कोतवाली क्षेत्र के करहरा खुर्द गांव के समीप पहुंचा था । तभी अपाचे बाइक सवार चार सशस्त्र नकाबपोश बदमाशों ने विधायक को कार में बैठा समझकर जानलेवा हमला कर दिया । घटना को अंजाम देकर सभी मौके से फरार हो गए है । सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और गांव कर बाहर बदमाशों की तलाश की गई। वहीं जानकारी मिलने पर विधायक के समर्थक भी जा पहुंचे। विधायक सचिव की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि विधायक साथ मे नही थे मगर अंदेशा है कि ये हमला विधायक को हानि पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया था। फिलहाल एएसपी महोबा ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त हो चुकी है । पुलिस टीम सभी आरोपियों की धर पकड़ के लिये लगा दिया गया है । सभी आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे ।