थाना छोड़ सीएम योगी की सुरक्षा में लगी सभी थानों की फोर्स

2020-12-13 6

थाना छोड़ सीएम योगी की सुरक्षा में लगी सभी थानों की फोर्स
#Thana chor #cm ki suraksha me lagi #police force
मेरठ। मेरठ के जिन थानों में सुबह होते ही फरियादियों की भीड़ जुट जाती थी। थाने में पुलिस अमला अपनी-अपनी डयूटी पर मुस्तैद तैनात नजर आता था। आज रविवार को उन थानों का नजारा बदला हुआ था। इन थानों में न तो आज फरियादियों की भीड़ थी और न पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी दिखाई दे रही थी। कारण आज महानगर के सभी थानों का फोर्स मुख्यमंत्री की अगवानी में लगा हुआ था। मेरठ जिले के साथ ही अन्य जिलों से भी अतिरिक्त फोर्स मंगवाया गया था। मेरठ महानगर के सभी थानों के तैनात पुलिसकर्मियों की डयूटी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगाई हुई थी। मुख्यमंत्री में लगे पुलिसकर्मियों की डयूटी सुबह से शाम पांच बजे तक के लिए लगी हुई थी। थाना लालकुर्ती में मात्र एक हेडमोहर्रिर और एक दरोगा ही तैनात दिखाई दिए। वहीं महिला हैल्पडेस्क पर ताला लटका हुआ दिखाई दिया। पूछने पर हेड मोहर्रिर ने बताया कि सभी की डयूटी मोदीपुरम कृषि विवि में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में लगाई गई है। मुख्यमंत्री को आज रविवार सुबह 11 बजे मेरठ पहुंचना था। लेकिन वे उनके आने में देरी हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ तीन घंटे बीस मिनट मेरठ में रहेंगे। इस दौरान वह मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कृषि विवि में केंद्रीय पुस्तकालय भवन का लोकार्पण, कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन व अवलोकन करेंगे। विवि में कृषि परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ किसानों, छात्रों व शिक्षकों को संबोधित भी करेंगे। इसके साथ मुख्यमंत्री बागपत रोड स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में जाएंगे। वहां भाजपा पदाधिकारियों से वार्ता करेंगे।

Videos similaires