फ़ॉर लाईन हाइवे पे डामर से भरे ट्रक में लगी आग

2020-12-13 5

रतलाम जिले में बीती शनिवार रात करीब 12 बजे, फोर लेन हाईवे ग्राम नामली के समीप, डामर से भरे चलते ट्रक में आग लग गयी। इससे चालक और क्लीनर भी झुलस गए, जिन्होंने ट्रक को ढाबे के सामने रोका। ढाबा संचालक और कर्मचारियों ने मुश्किल से चालक और क्लीनर को निकाला जिन्हें रतलाम जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Videos similaires