बाराबंकी में आज पुलिस ने ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया जो मामूली पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति पर दबाव बनाने के लिए डकैती जैसा संगीन अपराध को अन्जाम दे दिया था । पुलिस ने इस गिरोह के पाँच लोगों को गिरफ्तार कर उनका आपराधिक इतिहास खँगालने में जुट गई है जबकि एक अभियुक्त फरार है पुलिस उसकी भी जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है । यह घटना कल्याण सिंह की सरकार में सहकारी बैंक के अध्यक्ष और बाद में काँग्रेस और सपा के पॉवरफुल मन्त्री बेनी प्रसाद वर्मा के बगलगीर रहे , वर्तमान में भाजपा में घरवापसी कर चुके दिग्गज नेता रामनाथ वर्मा के पुत्र से जुड़ा हुआ है ।
मामला बाराबंकी जनपद के थाना कोठी इलाके से जुड़ा हुआ है । जहाँ के निवासी धीरेन्द्र सिंह पटेल जो पूर्व सहकारी बैंक के अध्यक्ष रामनाथ वर्मा के पुत्र है ने पुलिस को सूचना दी कि उनके साथ डकैती की घटना की गई है । पुलिस ने प्रारम्भिक जाँच में लूट की घटना का मुकदमा लिखा मगर जब व्यापक जाँच में 5 से 6 लोगों द्वारा घटना को अन्जाम देने का मामला प्रकाश में आया तो इसे डकैती की धारा में परिवर्तित कर दिया गया । पुलिस की जांच में जो तथ्य सामने आए वह चौंकाने वाले थे क्योंकि पूरा मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ था । घटना को कारित करने वाले पाँच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और छठे व्यक्ति की भी पहचान कर ली है पुलिस उसकी भी जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है ।
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि थाना कोठी के कुम्हरावां गाँव के निवासी धीरेन्द्र वर्मा ने उन्हें अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी थी और पुलिस ने प्राम्भिक जांच में लूट का मुकदमा दर्ज किया था लेकिन जाँच में जब 5 से 6 लोगों द्वारा घटना को अन्जाम दिए जाने की बात सामने आई तो इसे डकैती के मुकदमें में परिवर्तित कर दिया गया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरुआत में जो दो अभियुक्त गिरफ्तार हुए उनमें शिवम वर्मा जो धीरेन्द्र के परिवार का ही है उसका इनसे पारिवारिक विवाद भी है कुछ जेवरात को लेकर । इन्होंने अपने साथ अनिल और उनके साथियों के साथ मिलकर इन पर दबाव बनाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था । यह लोग लखनऊ से अनिल के कहने पर ही यहाँ आये थे । पुलिस ने तीन लोगों और पूर्व में दो लोगों सहित कुल पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके एक अन्य छठे साथी जिसकी गाड़ी को घटना में प्रयुक्त किया था उनकी भी पहचान कर ली है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लेगी । अभियोक्तों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल , दो अवैध देशी तमंचा , एक अवैध चाकू और 3300 सौ लूट के रुपये बरामद कर लिए है ।