लखीमपुर खीरी: जिला सहकारी बैंक की 91वीं वार्षिक सामान्य बैठक हुई संपन्न

2020-12-13 2

लखीमपुर खीरी जिला सहकारी बैंक की 91वीं वार्षिक सामान्य बैठक हुई संपन्न जिला सरकारी बैंक की 91वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक शनिवार को बैंक परिसर में आयोजित की गई जिसमें जनपद की समस्त प्राथमिक सरकारी समितियों एवं विशेष समितियों के निर्वाचित बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद अजय मिश्रा टेनी द्वाऱा ध्वजारोहण कर किया गया। बैठक में विधायक मंजू त्यागी, योगेश वर्मा, लोकेंद्र प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि सुनील सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा व विजय प्रताप सिंह क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र के साथ-साथ नरेंद्र सिंह प्रतिनिधि अध्यक्ष जिला पंचायत नगर पालिका अध्यक्ष निरूपमा बाजपेई पुष्पा सिंह अध्यक्ष अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लखीमपुर एवं जनपद के अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि बैंक अध्यक्ष एवं संचालक मंडल के समस्त सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।