नहीं रहे गढ़वा जिला भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह रमना के पूर्व उपप्रमुख अखिलेश पासवान सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

2020-12-12 1

निधन की खबर सुनकर लोगों का तांता लगना शुरू हो गया है ।
शुक्रवार की शाम अखिलेश पासवान एक ऑटो पर सवार होकर रमना से अपने घर बहियार लौट रहे थे, इसी दरम्यान शाम 6 बजे परसवान में ऑटो और एक बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई थी।

उक्त हादसे में घायल बाइक सवार संतोष यादव नामक युवक ने गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। 32 वर्षीय अखिलेश पासवान ने रांची रिम्स में इलाज के दौरान लगभग 04:30 बजे भोर में अंतिम सांस ली।
बेहद होनहार, व्यवहार कुशल और सामाजिक युवा अखिलेश के निधन से रमना प्रखंड क्षेत्र सहित चाहने वालो मे शोक की लहर दौड़ गई है।
गंभीर रूप से घायल अखिलेश पासवान की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया था। जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका। इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। शव पैतृक गाव आने के बाद चाहने वाले का हुजूम उमड़ पड़ा एवं आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है
इधर अखिलेश पासवान ने अपनी
बूढ़े मां बाप एवं धर्मपत्नी सहित दो लडके एवं एक लड़की सहित सभी चाहने वालो को छोड़ कर इस दुनियां से सदा सदा के लिए अलविदा हो गए ।

Videos similaires