शाजापुर। पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हमला का अब मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। TMC कार्यकर्ताओं के पथराव के विरोध में शाजापुर के बस स्टैंड पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पुतला फूंका। इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष अंबाराम कराड़ा, मंडल अध्यक्ष मोहन बड़ोदिया के साथ ही कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।