लखीमपुर खीरी:-किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे पूर्व सपा विधायक सुनील लाला सहित 14 समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को मितौली पुलिस ने शनिवार दोपहर गिरफ्तार किया था। हाईवे पर टोल नाका फ्री कराने जा रहे पूर्व विधायक व उनके समर्थकों को मितौली पुलिस ने अस्पताल रोड से गिरफ्तार कर थाने लाई थी। जहां से करीब 5 बजे सभी को एसडीएम कोर्ट ले जाया गया। एसडीएम कोर्ट से सभी को निजी मुचलके पर देर शाम रिहा कर दिया गया।