लखीमपुर खीरी:-कस्ता सीतापुर मार्ग पर शनिवार देर शाम एक हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि रेवाना मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी है। जिसमें से समरसेपुर गांव के रहने वाले रवि का पैर टूट गया है। वही उसका साथी कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को मितौली सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल को रेफर कर दिया है।