चंडीगढ़। पंजाब का किसान कॉर्पोरेट घरानों द्वारा की जाने वाली लूट के डर से केंद्र के नए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ अपना घर परिवार छोड़ आंदोलन कर रहा है, वहीं दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के किसानों के साथ गद्दारी करते हुए कॉर्पोरेट घराने अडानी को पंजाब के बिजली का ठेका दे दिया। इन शब्दों का प्रगटावा आज आम आदमी पार्टी के हैडक्वाटर में पत्रकारों को संबोधन करते यूथ विंग की सह-प्रधान अनमोल गगन मान ने कहा कि किसान कड़ाके की सर्दी में केंद्र के काले कानूनों के खिलाफ लड़ रहे हैं, क्योंकि किसानों को यह डर है कि इस कानून से उनकी जमीन छीनकर कॉर्पोरेट घरानों की जायदाद बना दी जाएगी।