An artist has carved a portrait of Prime Minister Narendra Modi on a tree in Similipal National Park in Odisha's Mayurbhanj requesting him to take note of the illegal felling of trees in the forest.
कई ऐसे कलाकार है जो अपनी कलाकारी से कुछ नया करते रहते हैं। अब इनकी कलाकारी देखिए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को इन्होंने पेड़ पर उकेरा है।कलाकार समरेंद्र बेहरा ने ओडिशा के मयूरभंज में स्थित सिमिलिपाल नेशनल पार्क के पेड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक खूबसूरत फोटो बनाया है। समरेंद्र ने पेड़ पर पेंटिंग करने वाले टूल का इस्तेमाल करते हुए ये शानदार पेंटिंग पेड़ बनाई और इसके साथ ही एक पॉजिटिव मैसेज भी दिया।
#Odisha #NarendraModi #WoodCarving #Portrait #Tree #SimilipalNationalPark #SaveEnvironment