Abhinav Shukla ने Kavita Kaushik और उनके पति रोन‍ित बिस्वास के आरोपों पर दिया रिएक्शन !!

2020-12-12 113

बिगबॉस हाउस से जाते हुए कव‍िता ने अभ‍िनव शुक्ला के बारे में किसी खुलासे का जिक्र भी करते हुए निकली थी। जिसके बाद कव‍िता के पति रोन‍ित बिस्वास ने अभ‍िनव पर गंभीर आरोप लगाए थे। इन्हीं आरोपों पर अभ‍िनव शुक्ला ने अपना शॉकिंग रिएक्शन दिया है।