मंडल रेलवे प्रबन्धक के औचक निरीक्षण से रेल विभाग मचा हड़कंप

2020-12-12 3

मंडल रेलवे प्रबन्धक के औचक निरीक्षण से रेल विभाग मचा हड़कंप
#mandal railway prabandhak #achanak nirikshan se #macha hadkamp
यूपी के कन्नौज जिले में इज्जतनगर मंडल के रेलवे प्रबंधक आशुतोष पंत ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार जिले के रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। कन्नौज रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर बोर्ड टूटा देख वह नाराज हुए। रंग-बिरंगी दीवारें देखकर आपत्ति जताई। रेलवे स्टेशन की एक रंग में पुताई कराने के निर्देश दिए। बेहतर सफाई की नसीहत दी। उन्होंने जसोदा व गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। यहां छोटी-छोटी कमियों को दूर कराने के लिए कहा आपको बताते चलें कि इज्जतनगर मंडल रेलवे प्रबंधक आशुतोष पंत विशेष कोच से कन्नौज पहुंचे। उन्होंने इलेक्ट्रिक लाइन समेत अन्य भवनों का देखा। अफसरों के कमरों को रंग-बिरंगा पुता देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि रेलवे के भवन एक जैसे होने चाहिए। इसके बाद वह रेलवे स्टेशन के बाहर पहुंचे। यहां रेलवे का टूटा बोर्ड देख नाराजगी जताई। अफसरों ने बताया कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक है।

Videos similaires