शादी समारोह से लौट रही कार नाले में गिरी, मां बेटे की मौत

2020-12-12 1

टूंडला से एक शादी समारोह से कार से वापस लौट रहे नारखी के प्रधान की भाभी और भतीेजे व दो अन्य लोग कार से अपने गांव नारखी देर रात वापस लौट रहे थे । कार पचोखरा क्षेत्र के हरनद नाले में कार गिरने से प्रधान के भाभीऔर भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई । साथ ही अन्य 2 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं थाना पचोखरा पुलिस ने घायलों को अस्पताल और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । घटना की सूचना से घर मे कोहराम मचा हुआ है ।

Videos similaires