साल 2021 में विवाह, सगाई और लग्न के कम मुहूर्त हैं। ज्योतिषों के मुताबिक एक ओर जहां सबसे कम विवाह मुहूर्त साल के पहले महीने जनवरी में है। तो वहीं मई 2021 में विवाह, सगाई और लग्न के सबसे अधिक 16 मुहूर्त देखने को मिल रहे हैं। इस वीडियो में जानिए आखिर साल में कितने ऐसे दिन हैं जब आप कोई शुभ काम कर सकते हैं और किस दिन नहीं कर सकते हो।
#शुभ _तारीखें #ShubhMuhurat2021 #विवाह2021