yuvraj singh ने Birthday पर लिखी बड़ी बात, पिता Yograj Singh की विचारधारा से सहमत नहीं

2020-12-12 19

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रहे सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह का आज जन्मदिन है. लेकिन युवराज सिंह ने रात के 12 बजे 12 दिसंबर लगते ही अपने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज शेयर किया है, जिससे लगता है कि अपने पिता की ओर से पिछले दिनों दिए गए बयान से युवराज सिंह खुश नहीं हैं. युवराज सिंह ने इस मैसेज में किसान आंदोलन की तो बात कही ही है, साथ ही पिता के बयान पर दुख भी जताया है.
#yuvrajsingh #yograjsingh #farmersprotest